Friday - 5 January 2024 - 7:38 PM

IND vs ENG : TEST में भारत की नजर बढ़त को और मजबूत करने पर

जुबिली स्पेशल डेस्क

लीड्स। लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में 151 रन की शानदार जीत हासिल कर चुकी भारतीय टीम बुधवार से यहां हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट में अपनी बढ़त को और मजबूत करने के इरादे से उतरेंगी।

हेडिंग्ले में भारत का क्या है रिकॉर्ड

जहां तक इस मैदान की बात की जाये तो भारत ने यहां पर अंंतिम बार साल 2002 में टेस्ट मैच खेला था और उसे एक पारी और 46 रन से अपने नाम किया है जबकि साल 1986 में भारत ने इंग्लैंड को इस मैदान में 279 रन के बड़े अंतर से पराजित किया था।

हेडिंग्ले में इंग्लैंड का क्या है रिकॉर्ड

दूसरी तरफ इंग्लैंड ने यहां आखिरी दो टेस्ट में जीत दर्ज की है। पिछले दो टेस्टों में पाकिस्तान को पारी और 55 रन से तथा ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराया है। ऐसे में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में उसे कमजोर आंकना बड़ी भूल हो सकती है। कहा जा रहा है कि इंग्लैंंड इस मैदान पर वापसी कर सकता है।

विराट की फॉर्म बनी चिंता का विषय

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला यहां पर खामोशी की चादर ओढ़ा हुआ है। विराट ने मौजूदा सीरीज मेंं दो अवसरों पर 40 रन के पार पहुंचे लेकिन बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए है लेकिन उम्मीद की जा रही है तीसरे टेस्ट में विराट बड़ी पारी खेल सकते हैं। कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में लगाया था। विराट ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर असहज नजर आ रहे हैं।

भारत की संभावित एकादश

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहूल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह

टीमें इस प्रकार हैं 

भारत

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी सॉव, सूर्यकुमार यादव।

इंग्लैंड

जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डाविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन।

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com