जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। आर अश्विन और अक्षर पटेल की घूमती हुई गेंदों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तीसरे दिन ही घुटने टेक दिए है। टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से पराजित कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है।
#TeamIndia win the fourth & final @Paytm #INDvENG Test & seal a place in the ICC World Test Championship Final! 👍👍
5⃣ wickets each for @akshar2026 & @ashwinravi99 in the second innings! 👌👌
Scorecard 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/YgsoG5LIUW
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
इसके साथ ही भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। अब भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी। इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में 18 से 22 जून के बीच मुकाबला होगा।
A moment to cherish for #TeamIndia 🇮🇳🇮🇳
ICC World Test Championship Final – Here we come 😎💪🏻@Paytm #INDvENG pic.twitter.com/BzRL9l1iMH
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
इससे पूर्व इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाये थे। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 365 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया जवाब में इंग्लैंड दूसरी पारी में 135 रन सिमट गई। अश्विन और अक्षर पटेल ने 5-5 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (96) ने अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए। सुंदर ने एक अन्य ऑलराउंडर अक्षर पटेल (43) के साथ आठवें विकेट के लिए 107 रन अहम साझेदारी कर इंग्लैंड की टीम को दहशत में डालते हुए
भारत को 160 रनों की मजबूत बढ़त मिल गई।
Another fine catch by @ajinkyarahane88! 👍👍@ashwinravi99 picks his 4⃣th wicket of the innings and 7⃣th wicket of the match. 👌👌
England 9 down as Jack Leach departs. @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/xeMdKJ8y12
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
अक्षर ने डॉम सिबली, बेन फोक्स, बेन स्टोक्स, ओली पोप और डॉम बेस को आउट किया जबकि अश्विन ने भी इंग्लैंड के कैप्टन जो रूट, जैक क्राउली, डैन लॉरेंस, जॉनी बेयरस्टो और जैक लीच के विकेट चटकाये।
इस तरह से भारतीय टीम ने यह मुकाबला एक पारी 25 रन से अपने नाम कर सीरीज 3-1 से फतह की है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में छठवीं बार है जब पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज में जीत हासिल की है।
भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने इस मैच में नौ विकेट चटकाये जबकि अश्विन ने आठ विकेट लिए है। दूसरी ओर बल्लेबाजी में पंत ने जोरदार सैकड़ा जड़ा है।
💬 "This has been a result of all the hardwork put in by the boys over a period of 6️⃣ years"
🗣️ Head Coach @RaviShastriOfc heaps praise on his boys after the 3-1 Test series win against 🏴 #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/IpxQbFlkTK
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
वहीं, रोहित शर्मा इस सीरीज में सबसे अधिक 345 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे जबकि पंत ने 270 रन बनाये। इस सीरीज में भारत की तरफ से रोहित शर्मा व पंत ने एक-एक शतक जड़ेे है।