Wednesday - 22 October 2025 - 10:30 PM

“करो या मरो मुकाबला: एडिलेड में फिर चमकेंगे कोहली?”

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर (गुरुवार) को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को डीएलएस नियम के तहत सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में यह मैच भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’ जैसा साबित हो सकता है। मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

इस मैच में सभी की निगाहें एक बार फिर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर टिकी होंगी, जिनका एडिलेड ओवल के साथ गहरा नाता रहा है। कोहली ने इस मैदान पर तीनों फॉर्मेट मिलाकर अब तक 12 मैचों में 65 की औसत से 975 रन बनाए हैं, जिनमें 5 शतक शामिल हैं।

सिर्फ वनडे की बात करें तो कोहली ने एडिलेड ओवल में 4 मैचों में 61.00 की औसत से 244 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शानदार शतक शामिल हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली अपने पसंदीदा मैदान पर एक बार फिर बल्ले से धमाल मचा पाएंगे और भारत को सीरीज़ में वापसी दिला पाएंगे।

विराट कोहली ही नहीं, बल्कि पूरी भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी एडिलेड ओवल में शानदार रहा है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 15 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 9 में जीत हासिल की है, जबकि 5 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला टाई रहा था।

दिलचस्प बात यह है कि भारत को एडिलेड ओवल में आखिरी बार वनडे में हार 17 फरवरी 2008 को मिली थी। तब से टीम इंडिया इस मैदान पर अक्सर विजयी रही है, जिससे गुरुवार का मुकाबला उनके लिए एक बार फिर आत्मविश्वास से भरा हो सकता है।

एडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड

एडिलेड वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com