जुबिली स्पेशल डेस्क
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन भारत ए की बल्लेबाजी पूरी तरह से चरमरा गई। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 194 रन पर ऑल आउट हो गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया ए ने दिन के खेल के अंत तक तीन विकेट पर 16 रन बना लिए और ऑस्ट्रेलिया ए ने 242 रन की लीड बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया ए ने बढ़ाई अपनी पहली पारी
दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ए ने अपनी पहली पारी 384/9 से आगे खेलकर 420 रन पर घोषित की। इस पारी में तोड़ मर्फी और हेनरी थॉर्नटन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मर्फी ने 76 और थॉर्नटन ने 32 रन बनाए। दोनों ने दसवीं विकेट की साझेदारी में 91 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर दिलाया।
भारत ए की बल्लेबाजी रही बेहाल
जवाब में उतरी भारत ए की टीम को शुरुआती विकेट जल्दी ही गंवाने पड़े। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए और 8वें ओवर में केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए। उनके विकेट के बाद पारी संभालने की जिम्मेदारी एन जगदीशन (38) और साईं सुदर्शन (75) ने संभाली। दोनों ने मिलकर टीम के लिए 100 रन से ज्यादा की महत्वपूर्ण साझेदारी की, लेकिन यह योगदान बाकी टीम के प्रदर्शन को बचाने के लिए पर्याप्त नहीं था।
बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और आयुष बडोनी (21) तथा प्रसिद्ध कृष्णा (16) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। पूरे दिन भारत ए की टीम 52.5 ओवर में 194 रन पर ऑल आउट हो गई। केवल पांच बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को पार कर पाए।
गेंदबाजी में भारत ए ने थोड़ी वापसी की
दूसरे दिन के अंत तक भारत ए के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया ए की दूसरी पारी में झटका भी दिया। मोहम्मद सिराज, गुरुनूर बरार और मानव सुथार ने मिलकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर तीन विकेट पर 16 रन रहा। इस पारी में स्वीनी 11 रन और पीक 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इससे ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए पर 242 रन की लीड बना ली है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के लिए सवाल
भारत ए की इस असफल बल्लेबाजी ने टीम इंडिया के चयनकर्ताओं के लिए चिंता बढ़ा दी है। केएल राहुल जैसे स्टार बल्लेबाज का जल्दी आउट होना और बाकी बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन आगामी भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले चिंता का विषय है। वहीं, गेंदबाजी में सिराज, बरार और मानव सुथार की प्रभावी गेंदबाजी ने टीम को कुछ हद तक संतुलन बनाए रखा।
दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में मजबूत स्कोर बनाया और दूसरी पारी में भी शुरूआती विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद टीम पर पकड़ बनाए रखी है। भारत ए के लिए अब चुनौती यह होगी कि अंतिम दिन वे विपक्षी बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर अपनी टीम को वापसी का मौका दें।