जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया ए टीमों के बीच खेले जा रहे दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बल्लेबाजों का दबदबा साफ नजर आया।
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 532 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया ए ने भी जोरदार वापसी की और रन बरसाए।
पडिक्कल की धैर्यपूर्ण शतकीय पारी
इंडिया ए की पारी में चौथे नंबर पर उतरे देवदत्त पडिक्कल ने शानदार शतक जड़ दिया। उन्होंने बेहद संयम और सटीकता के साथ बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को थका डाला।
शतक तक पहुंचने के लिए पडिक्कल ने 198 गेंदों का सामना किया और 9 चौके लगाए। खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी पारी में 64 रन विकेटों के बीच दौड़कर जुटाए, जो उनकी फिटनेस और धैर्य का सबूत है।

ध्रुव जुरेल के साथ धमाकेदार साझेदारी
पडिक्कल को विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का शानदार साथ मिला। दोनों ने मिलकर 200 से ज्यादा रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस दौरान ध्रुव जुरेल ने भी शानदार शतक ठोका।
IPL चोट से वापसी तक का सफर
पडिक्कल के लिए यह शतक खास मायने रखता है। आईपीएल 2025 में उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी, जिसके चलते वह बीच सीजन में आरसीबी से बाहर हो गए थे। हालांकि उन्होंने दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अर्धशतक जड़कर वापसी के संकेत दिए थे और अब इस शतक से उन्होंने अपनी फॉर्म पर मुहर लगा दी है।
टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें
पडिक्कल अब तक भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट में भी मौका मिला था। अभी तक तीन पारियों में उनके बल्ले से एक अर्धशतक सहित 90 रन निकले हैं। इस शतक के बाद अब उनकी नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में जगह पक्की करने पर टिकी हैं।
Devdutt Padikkal brought up a century•Sep 19, 2025•Tanuj/ Ekana Cricket Stadium