Monday - 2 June 2025 - 4:43 PM

अमिताभ के नाम पर रेखा ने कुछ यूँ किया रिएक्ट, देखकर सब हैरान

rekha amitabh

फिल्‍म इंडस्‍ट्री की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा और अमिताभ बच्चन का सामना फिल्मी अवॉर्ड्स समरोह में ही होता है, लेकिन इस बार दोनों इस रियलिटी शो पर आमने सामने आए।

दरअसल, टीवी सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार 3 के मंच पर गेस्ट बनकर गई। खास एपिसोड सलाम-ए-रेखा को बी-टाउन डीवा रेखा को डेडिकेट किया गया। एक कंटेस्टेंट्स के गानों को रेखा ने खूब एंजॉय किया। इसी दौरान जब स्टेज पर चेतन बृजवासी, ओप्संग और विश्वजा अपनी परफॉर्मेंस के लिए आए।

इन तीनों ने अलग-अलग गेटअप लिया था। चेतन बृजवासी को देखकर रेखा उनसे पूछती हैं, कि आप कौन बनकर आए हैं? कौन सा करेक्टर बने हैं? कौन से स्टार बनकर आए हैं? इस पर चेतन ने कहा- मैं अमिताभ बच्चन बनकर आया हूं।

https://www.instagram.com/p/BwieOXUg5-H/?utm_source=ig_embed

यह सुनते ही रेखा शर्मा गईं, रेखा ने कई बार बोलने के लिए माइक उठाया, लेकिन वो कुछ कह नहीं पाईं। सभी उन्हें देख कर हैरान थे, सेट पर मौजूद सभी लोग हूटिंग करने लगे। अमिताभ का जिक्र आते ही रेखा के चेहरे की चमक ही बदल जाती है।

https://www.instagram.com/p/Bwigv5qAK4s/?utm_source=ig_embed

इसके बाद रेखा ने स्टेज पर मौजूद बाकी दो कंटेस्टेंट्स के पूछा कि आप क्या बने हैं? विश्वजा रेखा और ओप्संग शशि कपूर बनकर आए थे। राइजिंग स्टार के मंच पर एक बार फिर रेखा के हुस्न का जादू चला। रेखा हमेशा की तरह ट्रैडिशनल लुक में नजर आईं. उन्होंने गोल्डन और सी ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी। गले में कुंदन नेकलेस और टीका पहने रेखा बेहद ही खूबसूरत लगीं।

प्रियंका को ‘नुक्‍कड़ सभाओं’ की जिम्‍मेदारी देकर बड़ी रैली करने निकले राहुल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com