द्वितीय गुरचरण कौर साहनी स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कृतज्ञ सिंह (चार विकेट) की गेंदबाजी के बाद अभिषेक डफौेती (64) और प्रियांशु श्रीवास्तव (नाबाद 60) के अर्धशतकों से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने द्वितीय गुरचरण कौर साहनी स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में अखिल इंफ्रा को आठ विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई।
अखिल इंफ्रा ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने नाबाद 94 रन (101 गेंद, 10 चौके, तीन छक्के) ने शानदार पारी खेली। उनके बाद रविकांत शुक्ला (30), अभिनव दीक्षित (26) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। टीम के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए। आरईपीएल क्रूसेडर्स से कृतज्ञ सिंह ने 47 रन देकर चार और सौरभ दुबे ने दो विकेट चटकाए। दिव्यांश यादव, अनुज कुमार और आनंद अम्बेडकर को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक डफौती (64 रन, 95 गेंद, 6 चौके), प्रियांशु श्रीवास्तव (नाबाद 60 रन, 59 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) और सर्वेश राजभर (30 रन, 48 गेंद, 2 चौके, एक छक्का) की पारियों से 35.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर मैच जीत लिया। अखिल इंफ्रा से चंद्रेश कुमार और शिव धीमान को एक-एक विकेट मिला।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
