जुबिली स्पेशल डेस्क
पूरे पाकिस्तान में इस वक्त इमरान खान को लेकर बवाल मचा हुआ है। इमरान खान की गिरफ्तारी नहीं हुई लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने के लिए जा रहे थे तो बीच में उनकी गाडिय़ों के काफिले का एक्सीडेंट हो गया था। दूसरी ओर जब इमरान खान इस्लामाबाद के लिए निकल आए तो उनके लाहौर स्थित घर पर पुलिस पहुंची। इस दौरान पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर है कि पुलिस ने इमरान खान के जाने के बाद जोरदार एक्शन लेते हुए लाहौर स्थित घर पर पुलिस पहुंची और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली।
🚨 Shocking footages coming from Imran Khan’s residence in Lahore.
Police is beating his house help. Thousands of Punjab Police personnel at Imran Khan’s Lahore residence where former first lady Bushra Imran Khan is also present alone with Khan’s sister Uzma. pic.twitter.com/9op47Lar3L
— Shiffa Z. Yousafzai (@Shiffa_ZY) March 18, 2023
इतना ही नहीं पुलिस ने दरवाजा तोडऩे के लिए बुलडोजर का भी इस्तेमाल किया। पुलिस की ओर से बताया गया कि इमरान के जमान पार्क के घर की छत से पुलिस पर फायरिंग की गई है।
भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस वक्त गहरे सकंट से गुजर रहा है। जहां एक ओर पाकिस्तान के लोगों को खाने के लिए लाले पड़े हुए तो दूसरी ओर वहां पर राजनीतिक घमासान भी तेज हो गया है।
इमरान खान जब से सत्ता से बेदखल हुए है तब से उनकी परेशानी लगाातर बढ़ रही है। मौजूदा सरकार इमरान खान को किसी भी तरह से काबू करना चाहती है लेकिन इमरान खान ने मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
तोशाखाना मामले में उनके गिरफ्तारी की तलवार पिछले कई दिनों से लटक रही थी लेकिन उनकी गिरफ्तारी पर रोक लग गई। इसी मामले में इमरान खान कोर्ट में पेश होने के लिए रवाना हुए थे लेकिन पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया।
पाकिस्तानी मीडिया की माने तो इमरान खान के काफिले में चल रही कारें एक दूसरे से आपस में टकरा गईं है। इस हादसे की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह टक्कर काफी तेज थी।