Saturday - 6 September 2025 - 5:48 PM

पटना में महागठबंधन की अहम बैठक, सीट बंटवारे पर चर्चा

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज पटना में कांग्रेस, राजद और वीआईपी की संयुक्त बैठक होगी।

यह बैठक दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में दोपहर 12 बजे के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास, 1 पोलो रोड पर सीट बंटवारे को लेकर मंथन होगा। बैठक में कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्ण अलावरू और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी शामिल होंगे।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सीट शेयरिंग पर ठोस प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि उनकी पार्टी राज्य में मजबूत उपस्थिति चाहती है और इसके लिए वे महागठबंधन से पर्याप्त सीटों की उम्मीद कर रहे हैं।

इस बीच बिहार में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) की कवायद भी जारी है। चुनाव आयोग ने देशभर में एक साथ SIR लागू करने से पहले 10 सितंबर को सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों की कॉन्फ्रेंस बुलाई है।

इसमें बिहार सहित अन्य राज्यों के सीईओ को 10 बिंदुओं पर प्रेजेंटेशन देने को कहा गया है। माना जा रहा है कि इसके बाद राज्य में चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप मिलेगा।

उधर, राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि“बिहार को पलायन और बदहाली की ओर धकेलने वाले अब अंतिम पायदान पर खड़े हैं। लोग अब उनकी राजनीति को स्वीकार नहीं करेंगे।”

वहीं, सासाराम में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को “खटारा सरकार” करार दिया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पहले ही साफ कर चुके हैं कि नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश भाजपा के दलदल में फंस गए हैं।

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी पलटवार करते हुए तेजस्वी को “पिछलग्गू यादव” बताया। चुनावी सरगर्मी के बीच नेताओं के ऐसे बयान माहौल को और गरमा रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com