- राहुल गांधी के आवास पर 7 अगस्त को इंडिया ब्लॉक की अहम बैठक
- ‘डिनर पार्टी’ के बहाने रणनीति तय करने की तैयारी
जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक एक बार फिर एकजुट होता दिख रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नई दिल्ली स्थित आवास पर 7 अगस्त को इस गठबंधन के प्रमुख नेताओं की एक डिनर मीटिंग आयोजित की गई है।
यह पहली बार है जब चुनाव के बाद सभी दलों के नेता आमने-सामने बैठकर चर्चा करेंगे। इससे पहले 19 जुलाई को एक वर्चुअल बैठक हुई थी।
डिनर से ज़्यादा, रणनीतिक चर्चा का मंच
इस बैठक को केवल डिनर पार्टी न मानकर, विपक्षी रणनीति तैयार करने की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बिहार में चल रही चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया और उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर गंभीर चर्चा होने की संभावना है।
राहुल गांधी पहले ही SIR प्रक्रिया पर सवाल उठा चुके हैं और सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे में विपक्ष यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सदन के भीतर और बाहर सरकार को प्रभावी तरीके से घेरा जाए।
कौन-कौन होगा शामिल?
- राहुल गांधी की इस बैठक में कई प्रमुख नेता शामिल होने जा रहे हैं:
- अखिलेश यादव (सपा प्रमुख)
- तेजस्वी यादव (आरजेडी)
- उद्धव ठाकरे (शिवसेना – उद्धव गुट)
- शरद पवार (एनसीपी – शरद गुट)
- झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रतिनिधि
हालांकि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन स्वास्थ्य कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। वहीं टीएमसी यानी ममता बनर्जी की पार्टी की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि ममता पहले SIR मुद्दे पर राहुल गांधी के साथ खड़ी दिखाई दी हैं।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पहले ही इंडिया ब्लॉक से खुद को अलग कर चुकी है। संसद के मानसून सत्र के बीच हो रही यह बैठक विपक्ष के लिए न केवल आपसी समन्वय का मौका है, बल्कि सरकार पर संयुक्त दबाव बनाने की रणनीति का भी हिस्सा है। उपराष्ट्रपति चुनाव और चुनावी प्रक्रिया पर उठते सवालों के बीच यह बैठक राजनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है।