जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी में भारतीय जनता पार्टी में मची उठापटक के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. लखनऊ में सीएम योगी के सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर उपचुनाव को लेकर आज 17 जुलाई को बैठक बुलाई गई है. जिसमें सभी प्रभारी मंत्रियों को बुलाया गया है. जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया जा रहा है.

सीएम योगी ने इस बैठक में उन मंत्रियों को खासतौर से बुलाया है जिन्हें इन दस सीटों की ज़िम्मेदारी दी गई है जिन पर उपचुनाव होना है. ये सभी मंत्री अपने क्षेत्र के दौरे से लौटे हैं. जिसके बाद वो मुख्यमंत्री को फीडबैक दे रहे हैं. सीएम आवास पर आज हो रही बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. इस बैठक में आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी.
उपचुनाव को लेकर बुलाई अहम बैठक
दरअसल सीएम योगी ने इससे पहले 30 जून को भी मंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में उपचुनाव होने वाली सीटों पर दो-दो मंत्रियों को जिम्मेदारी दी थी ताकि वो इन सीटों पर जाकर स्थानीय कार्यकर्ताओं से बात करे और पार्टी की स्थिति और तमाम मुद्दों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर सके. इस बैठक में मंत्री इस रिपोर्ट को सीएम योगी के सामने रखेंगे.
इस बैठक में जनशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,मंत्री आशीष पटेल, सूर्य प्रताप शाही, मयंकेश्वर शरण सिंह, सुरेश खन्ना, राकेश सचान, दयाशंकर सिंह, संजय निषाद, अनिल राजभर, जयवीर सिंह, सुनील शर्मा, सोमेंद्र तोमर समेत कई मंत्री शामिल हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जो स्थिति रही, उसके बाद दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव बेहद अहम माने जा रहे है. अगर बीजेपी इन चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहती है तो सीएम योगी का यूपी में दबदबा क़ायम रहेगा.
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव का दावा- बीजेपी अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धँसती जा रही है
दरअसल लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद पार्टी में उठापटक मची है, कई नेताओं की बयानबाजी के बाद पार्टी की कलह खुलकर सामने आ गई है. जिसके बाद प्रदेश की सियासत गर्माई हुई है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
