पटना के मरीन ड्राइव पर सोमवार की शाम ट्रैफिक जांच के दौरान एक गर्भवती महिला और पुलिसकर्मी के बीच विवाद हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया। स्कूटी जब्त करने की कार्रवाई के दौरान महिला के सामने पुलिसकर्मी द्वारा वाहन आगे बढ़ाने का दृश्य सामने आया, जिसे देखकर राहगीर और वहां मौजूद लोग दंग रह गए…रॉन्ग साइड से स्कूटी हाथ में लेकर जा रहे पति-पत्नी को रोकने के लिए पुलिस टीम पहुंची, लेकिन गर्भवती महिला और पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी जब्त करने के दौरान पुलिसकर्मी बार-बार वाहन को आगे बढ़ाता रहा, जबकि महिला उसके सामने खड़ी होकर बार-बार रोकने की गुहार लगाती रही….
जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना: राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर सोमवार की शाम एक ट्रैफिक चालान को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी स्कूटी को जब्त करते हुए लगातार आगे बढ़ा रहा था, जबकि गर्भवती महिला उसके सामने खड़ी होकर बार-बार रोकने की गुहार लगा रही थी।
सूत्रों के अनुसार, महिला अपने पति के साथ जेपी सेतु गंगा पथ यानी मरीन ड्राइव घूमने गई थी। वापसी के दौरान महिला ने यू‑टर्न लेने के बजाय रॉन्ग साइड से अपनी स्कूटी मोड़ने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया और स्कूटी के नंबर की जांच की। जांच में पाया गया कि पहले से स्कूटी पर कटे हुए चालान का भुगतान नहीं किया गया था।
इसके बाद पुलिसकर्मी ने स्कूटी जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि महिला बार-बार कह रही थी, “मैं प्रेग्नेंट हूं, यह सब मत कीजिए, मेरे ऊपर गाड़ी मत चढ़ाइए।” लेकिन पुलिसकर्मी ने बिना रुके स्कूटी को आगे बढ़ाया।
घटना के दौरान कई लोग इकट्ठा हो गए और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। प्रशासनिक स्तर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये पटना की मरीन ड्राइव की तस्वीरें है,
डबल इंजन सरकार की पुलिस गर्भवती महिला को सड़कों पर गाड़ी से रौंद रही है,
मोदीजी ने ₹10,000 में वोट के साथ माँ – बहनों की जिंदगी भी खरीद ली है? pic.twitter.com/COy8Skh4Fx
— Indian Youth Congress (@IYC) November 18, 2025
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
