Wednesday - 31 December 2025 - 8:11 PM

PNG की कीमतों में कटौती की, दिल्ली-NCR के उपभोक्ताओं को राहत

जुबिली स्पेशल डेस्क

देश की प्रमुख सीएनजी रिटेलर कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने नए साल से पहले दिल्ली और एनसीआर के घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।

कंपनी ने पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में ₹0.70 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की कटौती करने का ऐलान किया है। यह नई दरें बुधवार से लागू होंगी।

कटौती के बाद दिल्ली में PNG की कीमत ₹47.89 प्रति SCM हो गई है। वहीं, गुरुग्राम में यह ₹46.70 प्रति SCM और नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में ₹47.76 प्रति SCM तय की गई है। IGL वर्तमान में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के चार राज्यों के 11 क्षेत्रों में फैले 30 जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) नेटवर्क का संचालन कर रही है।

2030 तक 12.5 करोड़ PNG कनेक्शन देने का लक्ष्य

सरकार का लक्ष्य वर्ष 2030 तक देश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में 12.5 करोड़ PNG कनेक्शन उपलब्ध कराना है। फिलहाल देश के कई हिस्सों में साफ और सुरक्षित ईंधन तक लोगों की पहुंच सीमित है।

आज भी बड़ी संख्या में लोग खाना पकाने के लिए कोयला, लकड़ी और गोबर के उपलों पर निर्भर हैं, जो न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाते हैं। कुछ वर्ष पहले तक एलपीजी सिलेंडर भी मुख्य रूप से शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों के बेहतर आय वर्ग तक ही सीमित थे।

PNG कनेक्शन के प्रमुख फायदे

पाइप के जरिए मिलने वाली प्राकृतिक गैस सुविधाजनक और सुरक्षित मानी जाती है, क्योंकि इसमें सिलेंडर रखने, बदलने या भरवाने की झंझट नहीं रहती। PNG अपेक्षाकृत सस्ती भी होती है, क्योंकि इसमें परिवहन लागत कम होती है और गैस की सप्लाई लगातार बनी रहती है।

PNG कनेक्शन उपलब्ध कराना सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विस्तार का अहम हिस्सा है। यह कार्य पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (MWP) और तकनीकी-व्यावसायिक व्यवहार्यता के आधार पर अधिकृत कंपनियों के जरिए किया जाता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com