जुबिली न्यूज डेस्क
2000 रुपये के नोट अगर आपके पास भी है तो ये खबर आपके लिए है. बता दे कि सांसद दिनेश चंद्र यादव ने स्पष्ट किया है कि 2000 रुपये के नोट अभी भी मान्य हैं और बदले जा सकते हैं। यह जानकारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 25 नवंबर 2024 को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दी।

सवाल यह था कि क्या 2000 रुपये के नोट अभी भी बदले जा सकते हैं और RBI अब भी इन्हें जमा कर रहा है या नहीं। साथ ही, यह भी पूछा गया था कि 19 मई 2023 को विमुद्रीकरण की घोषणा और 30 सितंबर/1 अक्टूबर 2023 की समय सीमा के बाद
जानिए कहां बदल सकते हैं नोट
पंकज चौधरी ने बताया कि 7 अक्टूबर 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में 2000 रुपये के नोट बदलने और जमा करने की सुविधा उपलब्ध थी। 19 मई 2023 से ही RBI के 19 निर्गम कार्यालयों में नोट बदलने की सुविधा मौजूद है। 9 अक्टूबर 2023 के बाद से, RBI के निर्गम कार्यालय लोगों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के नोट स्वीकार कर रहे हैं।
डाकघर भी इस प्रक्रिया में शामिल हैं। आप अपने 2000 रुपये के नोट किसी भी डाकघर के माध्यम से RBI के 19 निर्गम कार्यालयों में भेजकर अपने बैंक खाते में जमा करवा सकते हैं। मंत्री ने स्पष्ट किया कि 2000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। सांसद दिनेश चंद्र यादव को दिए गए जवाब में पंकज चौधरी ने बताया कि RBI को सभी स्रोतों, बैंक शाखाओं, निर्गम कार्यालयों और डाकघरों से 2000 रुपये के नोट प्राप्त हुए हैं। सांसद ने मंत्री के जवाब की प्रतिलिपि भी साझा की है। इससे लोगों को यह स्पष्ट हो गया है कि 2000 रुपये के नोट अभी भी चलन में हैं और उन्हें बदलने की सुविधा जारी है।
ये भी पढ़ें-आर. के. गुप्ता मेमोरियल इंटर स्कूल चेस टीम चैंपियनशिप : देखें क्या रहा रिजल्ट
सरकार ने बार-बार स्पष्ट किया है कि 2000 रुपये के नोट वैध मुद्रा हैं। लोग उन्हें बिना किसी परेशानी के बैंकों और RBI के निर्गम कार्यालयों में बदल सकते हैं। डाकघर के माध्यम से नोट जमा करने की सुविधा भी आम लोगों के लिए एक बड़ी राहत है, खासकर उन लोगों के लिए जो बैंकों या RBI कार्यालयों तक आसानी से नहीं पहुंच सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
