जुबिली स्पेशल डेस्क
देश के कई हिस्सों में बारिश उफान पर है। लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली हो लेकिन तेज बारिश और लगातार हो रही बारिश से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है।
अगर आप भी बरसात के मौसम में कही जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। दरअसल मौसम विभाग ने दो जुलाई को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम इसकी जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार दो जुलाई को उत्तराखंड, असम, मेघालय जैसे अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है।
उसके अनुसार इन राज्यों में बारिश अपना खतरनाक रूप धारण कर सकती है जबकि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात जैसे अलग-अलग स्थानों पर बारिश का कहर खूब देखने को मिल सकता है।
आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने डिजिटल तरीके से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूरे देश में जुलाई की औसत बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना है जो लंबी अवधि के औसत (एलपीए) 28.04 सेमी से 106 प्रतिशत अधिक रह सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों और उत्तर-पश्चिम, पूर्व और दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है।”
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के हिमालय से सटे क्षेत्रों, सिक्किम, झारखंड, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा दिल्ली के लोगों को मौसम विभाग ने एलर्ट किया है और कहा है कि दिल्ली एक बार जलभराव की स्थिति से गुजर सकता है।
दूसरी तरफ छत्तीसगढ़, गंगा से सटे पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी भी आने की संभावना जतायी जा रही है। समुद्री इलाकों में हालात खराब हो सकते हैं और इस वजह से मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में जाने से पहले सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
