जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। ताजा मामला है कि मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ है।
इस संदेश में 2 करोड़ रुपए की मांग की गई है और पैसा न देने पर उनको मौत के घाट के उतार दिया जायेगा यानी जान से मार देंगे। इस मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 354(2) और 308(4) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दे की एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है. एक निजि मीडिया को दिए इंटरव्यू में एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान ने बेटे का मिल रही धमकियों को फिरौती का मामला बताया था।

उन्होंने कहा, था कि सलमान खान ने हिरणों का शिकार नहीं किया और ना ही उनके पास कोई बंदूक थी। सलमान ने आज तक एक कॉकरोच तक को नहीं मारा है। सलीम खान के बयान से बिश्नोई समाज फिर भड़क उठा।
लॉरेंस बिश्नोई की ओर सलमान खान को जान से मारने की धमकी को लेकर सलीम खान ने कहा था कि यह फिरौती का मामला है. इस पर बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “ना तो हमारे समाज को उसका पैसा चाहिए और ना ही लॉरेंस को उसके हराम के पैसे नहीं चाहिए, लेकिन सलीम खान के इस तरह का बयान ने समाज को आहत किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
