जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐशबाग ईदगाह में पुलिस द्वारा उन्हें जानबूझकर रोके जाने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें आधे घंटे तक रोका और इसके बाद जाने दिया।

अखिलेश यादव ने कहा, “आज तक इतनी ज्यादा बैरीकेडिंग कभी नहीं की गई, जबकि मैं हमेशा से यहां आता रहा हूं।” उनका कहना था कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव के तहत की गई है।
बीजेपी पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने लोकतंत्र और संविधान को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश को बीजेपी संविधान से नहीं चला रही है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की प्रगति के लिए मिली-जुली संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए, और यह हमारे समाज की एकता को मजबूत करेगा।अखिलेश यादव ने प्रदेश के अस्पतालों की स्थिति पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “अस्पतालों में इलाज और दवाएं ही नहीं हैं।” उन्होंने आईएएस अधिकारियों के फरार होने को लेकर भी घोटाले का आरोप लगाया।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					