जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के बीच तीखी बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा कि मंत्री ने विधायक से “बीवी की कसम” खाने तक को कह दिया।
दरअसल, प्रश्नकाल में सपा विधायक फहीम इरफान ने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि गांवों में पानी की सप्लाई अधूरी है, कई टंकियां गिर चुकी हैं, और ठेकेदारों ने विकास कार्यों को नुकसान पहुंचाया है। इरफान ने कहा कि कई जगहों पर पानी का प्रेशर इतना कम है कि आधे घंटे में सिर्फ एक बाल्टी भर पाती है।
सपा विधायक के आरोप सुनकर स्वतंत्र देव सिंह भड़क गए। वे अपनी सीट से खड़े होकर बोले-
“अगर ऐसा है तो अपनी बीवी की कसम खाकर कहिए कि गांव में पानी नहीं पहुंचा है। अगर आपके गांव में पानी पहुंचा हो, तो मैं आज ही इस्तीफा दे दूंगा।”इस पर इरफान ने भी चुनौती स्वीकार करते हुए कहा-“पश्चिमी यूपी का कोई भी जिला चुन लें, वहां के गांव में पानी नहीं आ रहा होगा। अगर मेरी बात गलत निकली, तो मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा।”
विवाद यहीं नहीं थमा। इरफान ने आगे कहा कि जिन ठेकेदारों को काम मिला, उन्होंने पहले सड़कों को तोड़ा, फिर पाइप बिछाए, और जो टंकियां बनीं, वे जगह-जगह गिर रहीं हैं। इससे कई लोगों की जान भी जा चुकी है और मुआवजा तक नहीं मिला।
इस बहस के चलते सदन में माहौल कुछ देर तक गर्म रहा और अन्य विधायक भी चर्चा में शामिल हो गए।