जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा। जहां एक पत्नी किसी तांत्रिक के कहने पर अपने पति को खाने के लिए सिर्फ लड्डू दे रही है, जिससे पति परेशान हो गया है। उसके आहत होकर परिवार परामर्श केंद्र में मदद की गुहार लगाई है।

मेरठ की रहने वाली महिला की शादी बिजनौर के शख्स से 10 साल पहले हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। कुछ दिनों पहले अचानक महिला के पति की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके चलते वह किसी तांत्रिक के चक्कर में फंस गई। तांत्रिक के कहने पर महिला अपने पति को सिर्फ लड्डू खाने को दे रही है।
जिसके चलते परिशान पति ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत की है। पति की शिकायत सुनकर केंद्र के काउंसलर भी हैरान हैं। उनका कहना है कि यहां पति-पत्नी के बीच टूटते रिश्तों को जोड़ा जाता है, अंधविश्वास का इलाज नहीं होता है। फिलहाल इस अजीबोगरीब मामले को सुलझाने के लिए परामर्श केंद्र के अधिकारी मंथन कर रहे हैं।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					