क्राइम डेस्क
यूपी के उन्नाव जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक पति ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, सुबह जब पत्नी ने कमरे में शव देखा तो सहन न कर पाई और उसने भी फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव वो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार घटना उन्नाव के सफीपुर कोतवाली के निहालपुर गांव की है। शुक्रवार देर रात पति कुलदीप नशे की हालत में घर आया था जिसको लेकर पत्नी पूनम से झगड़ा हुआ था। उसके बाद कुलदीप अपने कमरे में चला गया। सुबह जब पत्नी पूनम ने पति का शव देखा तो शोर मचाया और इसके बाद उसने भी कमरे में जाकर फांसी लगा ली।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

