Wednesday - 10 January 2024 - 6:20 AM

कौन से डर से सुसाइड के लिए मजबूर हो गए दो सब इंस्पेक्टर

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. सीआरपीएफ के जो जवान आतंकियों की गोलियों को भी खेल की तरह से लेते हैं वह किसी बीमारी की सिर्फ आशंका से ही खुद को गोली मारकर जान दे देंगे. यह बात आसानी से गले नहीं उतरती है लेकिन जम्मू-कश्मीर के अनन्तनाग और श्रीनगर से इस तरह की चौंकाने वाली खबर मिली है.

यह भी पढ़ें : रंगदारी के आरोप में बाहुबली नेता धनंजय सिंह जौनपुर से गिरफ्तार

 

अनन्तनाग में सीआरपीएफ की 96वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर फ़तेह खान और श्रीनगर में सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने अपनी-अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर जान दे दी. सब इंस्पेक्टर फ़तेह खान ने तो सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि मुझे कोरोना होने का डर है, इसलिए जान दे रहा हूँ.

यह भी पढ़ें : बांस काटने को लेकर हुआ विवाद, आक्रोश में कर दी हत्या

किसी महामारी का इतना डर कि हर वक्त मौत से मुलाक़ात करने वाले अधिकारी खुद को गोली मारकर जान दे दें, हर किसी को चौंका सकता है. सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक ज़ुल्फ़िकार हुसैन ने इन दोनों आत्महत्याओं की पुष्टि भी की है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच भी शुरू करा दी है.

यह भी पढ़ें : डॉक्टर आत्महत्या मामले में AAP विधायक प्रकाश जारवाल गिरफ्तार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com