जुबिली स्पेशल डेस्क
गाजीपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के एक कार्यकर्ता और महिला सिपाही के बीच गाजीपुर एसपी कार्यालय में बुधवार को बड़ा हंगामा हो गया। आरोप है कि ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ता ने महिला सिपाही को धक्का दे दिया, जिसके बाद गुस्साई सिपाही ने उसे थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सुभासपा कार्यकर्ता एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की टिप्पणी से नाराज थे और इसी को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद एसपी कार्यालय पहुंचे थे। एसपी की गैरमौजूदगी में वे सीओ को ज्ञापन देने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान महिला सिपाही से विवाद हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार्यकर्ता जल्दी में बरामदे से गुजरते समय संतुलन खो बैठा और सिपाही से टकरा गया। सिपाही को लगा कि धक्का जानबूझकर दिया गया है और उसने गुस्से में थप्पड़ बरसा दिए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
इस पर सुभासपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर ने सफाई देते हुए कहा, “एसपी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता गुजर रहा था, तभी भीड़ के बीच से निकलते वक्त महिला सिपाही को हल्का धक्का लग गया। मामला सिर्फ गलतफहमी का था।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
