Monday - 19 January 2026 - 8:47 AM

स्पेन में भीषण ट्रेन हादसा: 2 ट्रेनें टकराईं, 21 की मौत, दर्जनों घायल

जुबिली स्पेशल डेस्क

यूरोपीय देश स्पेन में रविवार को एक बेहद दर्दनाक और भयावह ट्रेन हादसा हो गया। दक्षिणी स्पेन में एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतरकर बगल के ट्रैक पर चली गई, जहां उसकी सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक कम से कम 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 300 यात्रियों को लेकर मलागा से मैड्रिड जा रही ट्रेन का पिछला हिस्सा रविवार शाम करीब 7:45 बजे कोर्डोबा के पास पटरी से उतर गया। रेल ऑपरेटर आदिफ के मुताबिक, पटरी से उतरी ट्रेन की टक्कर मैड्रिड से दक्षिणी स्पेन के ह्यूएलवा शहर जा रही दूसरी ट्रेन से हो गई, जिसमें लगभग 200 यात्री सवार थे।

स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने हादसे में 21 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत एवं बचाव दल ने सभी जीवित यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

कैसे हुआ हादसा?

परिवहन मंत्री के मुताबिक, यह दुर्घटना एक समतल ट्रैक पर हुई, जिसे कुछ महीने पहले ही दोबारा तैयार किया गया था। उन्होंने इसे “वास्तव में अजीब” घटना बताया। जो ट्रेन पटरी से उतरी, वह चार साल से भी कम पुरानी थी और निजी कंपनी इरयो द्वारा संचालित की जा रही थी। वहीं दूसरी ट्रेन स्पेन की सरकारी रेलवे कंपनी रेनफे की थी।

जांच के शुरुआती विवरण में बताया गया कि पहली ट्रेन का पिछला हिस्सा पटरी से उतरकर दूसरी ट्रेन से टकरा गया, जिससे रेनफे ट्रेन की शुरुआती दो बोगियां पटरी से उतरकर करीब चार मीटर नीचे ढलान पर गिर गईं। सबसे ज्यादा नुकसान दूसरी ट्रेन के अगले हिस्से को हुआ है। हादसे के कारणों की जांच में करीब एक महीने तक का समय लग सकता है।

चश्मदीदों की आपबीती

स्पेन के सरकारी ब्रॉडकास्टर RTVE के पत्रकार साल्वाडोर जिमेनेज भी हादसे के वक्त ट्रेन में सवार थे। उन्होंने बताया, “ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई।” यात्रियों ने आपातकालीन हथौड़ों से खिड़कियां तोड़कर खुद को बाहर निकाला।

ह्यूएलवा जा रही दूसरी ट्रेन में सवार एक यात्री ने कहा, “तेज झटके के साथ ट्रेन रुक गई और चारों तरफ अंधेरा छा गया। लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े, बच्चे रो रहे थे। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मुझे जिंदगी का दूसरा मौका मिला हो।”

वहीं, पटरी से उतरी पहली ट्रेन में मौजूद यात्री लुकास मेरियाको ने इस मंजर को “डरावनी फिल्म जैसा” बताया। उन्होंने कहा कि पीछे से जोरदार टक्कर लगी और लगा कि पूरी ट्रेन टूट जाएगी। कांच टूटने से कई लोग घायल हो गए।

2013 की यादें ताजा

गौरतलब है कि स्पेन के पास यूरोप का सबसे बड़ा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क है, जिसकी लंबाई 3,100 किलोमीटर से अधिक है। यहां ट्रेनें 250 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा रफ्तार से चलती हैं और इसे आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है। हालांकि, 2013 में भी स्पेन में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें उत्तर-पश्चिमी इलाके में पटरी से उतरी ट्रेन के कारण 80 लोगों की मौत हो गई थी।

फिलहाल, इस ताजा हादसे को लेकर पूरे देश में शोक का माहौल है और हादसे की वजहों की गहन जांच की जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com