जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खेरागढ़ क्षेत्र में गुरुवार (2 अक्टूबर) की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। उटंगन नदी (Untangan River) में मूर्ति विसर्जन (Murti Visarjan) के दौरान करीब 13 युवक गहरे पानी में डूब गए। अचानक हुए इस हादसे से पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई और गांव में मातम छा गया।
हादसे में अब तक तीन शव बरामद
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक युवक विष्णु (20 वर्ष) को बचा लिया और उसे गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के दौरान पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तीन युवकों के शव बरामद कर लिए। बाकी युवकों की तलाश अब भी जारी है।
डीएम और डीसीपी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना पर डीएम अरविंद मलप्पा और डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बचाव कार्य का जायजा लिया और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। ग्रामीणों ने पुलिस पर देर से पहुंचने का आरोप लगाया, जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शांत किया।
40-50 ग्रामीण विसर्जन के लिए पहुंचे थे
जानकारी के मुताबिक यह हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ। गांव कुसियापुर (Khusiapur Village) में नवरात्र पर चामड़ माता मंदिर के पास मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। दशहरा पर मूर्ति विसर्जन के लिए गांव के 40-50 लोग नदी के पास पहुंचे थे।
डूबने वाले युवकों में शामिल हैं:
-
विष्णु (20)
-
ओमपाल (25)
-
गगन (24)
-
हरेश (20)
-
अभिषेक (17)
-
भगवती (22)
-
ओके (16)
-
सचिन पुत्र रामवीर (26)
-
सचिन पुत्र ऊना (17)
-
गजेंद्र (17)
-
दीपक (15)
ग्रामीणों की आंखों के सामने डूबे युवक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी युवक अचानक गहरे पानी में चले गए और एक-एक कर डूबने लगे। मौके पर न तो पुलिस मौजूद थी और न ही कोई बचाव के साधन। ग्रामीणों ने ही किसी तरह विष्णु को बचाया, जबकि बाकी युवक डूबते चले गए।
एसडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। करीब डेढ़ घंटे बाद ओमपाल और गगन को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल ले जाने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक नदी में सर्च अभियान चलाया।
प्रशासन की अपील
डीसीपी अतुल शर्मा ने बताया कि ग्रामीण निर्धारित विसर्जन स्थल से आगे जाकर मूर्ति विसर्जन कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि विसर्जन निर्धारित स्थल पर ही करें और भीड़ नियंत्रण में सहयोग दें।