जुबिली स्पेशल डेस्क
चार साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में बड़ी कूटनीतिक पहल रंग लाती दिख रही है। स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने संकेत दिया कि यूक्रेन, अमेरिका और रूस के बीच त्रिपक्षीय बैठक 23 या 24 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो सकती है। यह तीनों देशों के बीच अपनी तरह की पहली बैठक होगी।
जेलेंस्की ने उम्मीद जताई कि इस बैठक के जरिए युद्ध समाप्त करने को लेकर किसी ठोस सहमति तक पहुंचा जा सकता है।
ट्रंप से मुलाकात के बाद जेलेंस्की का बयान
इससे पहले जेलेंस्की की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ करीब एक घंटे तक अहम बैठक हुई। इस मुलाकात के बाद ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि अब इस युद्ध को खत्म किया जाना चाहिए।
ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल आज या कल पुतिन से मुलाकात करेगा। उन्होंने जेलेंस्की के साथ अपनी बातचीत को सकारात्मक बताया। वहीं जेलेंस्की ने भी कहा कि ट्रंप के साथ उनकी चर्चा यूक्रेन के राष्ट्रीय हितों के अनुरूप रही।
जेलेंस्की ने कहा,“किसी भी राष्ट्रपति की तरह मुझे अपने देश के हितों की रक्षा करनी होती है। इस तरह की बातचीत आमतौर पर कठिन होती है, लेकिन आज की बैठक सकारात्मक रही।”
यूएई में त्रिपक्षीय बैठक की तैयारी
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने जानकारी दी कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल पहले रूस और यूक्रेन की टीमों से अलग-अलग मुलाकात करेगा। इसके बाद यूएई में अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच त्रिपक्षीय बैठक होने की उम्मीद है। यह बैठक शुक्रवार या शनिवार को आयोजित हो सकती है।
युद्ध अब खत्म होना चाहिए: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति से जब पुतिन के लिए संदेश के बारे में पूछा गया तो ट्रंप ने कहा,
“इस युद्ध को अब खत्म होना ही होगा। बहुत ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। सिर्फ पिछले महीने ही करीब 30 हजार लोगों की मौत हुई, जिनमें ज्यादातर सैनिक थे। अगर इस युद्ध को नहीं रोका गया तो यह बेहद शर्मनाक होगा।”
समझौते के करीब होने का दावा
इससे एक दिन पहले डब्ल्यूईएफ सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने दावा किया था कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए समझौते के काफी करीब हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें लगा था यह समझौता कुछ ही घंटों में हो जाएगा, लेकिन यह उम्मीद से ज्यादा जटिल साबित हुआ।
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह युद्ध समाप्त कराने की शर्तों पर पुतिन और जेलेंस्की दोनों को राजी करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर दोनों नेता अब भी युद्ध खत्म नहीं करते हैं तो वे “समझदारी नहीं दिखा रहे”, हालांकि उन्हें भरोसा है कि ऐसा नहीं होगा।
ट्रंप का कहना है कि वह संघर्ष सुलझाने में माहिर हैं, भले ही औपचारिक रूप से यह भूमिका संयुक्त राष्ट्र को निभानी चाहिए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
