Tuesday - 26 August 2025 - 7:54 PM

MP में गणेश चतुर्थी पर अवकाश, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

जुबिली न्यूज डेस्क 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को अपने मंत्रिपरिषद के पहले संबोधन में कई बड़े फैसलों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में गणेश चतुर्थी पर अवकाश की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य की अवकाश व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक नई समिति गठित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2027 के नगरीय निकाय चुनावों में मेयर और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से यानी सीधे जनता के वोट से कराया जाएगा। यह लोकतंत्र को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

गणेश चतुर्थी और नवरात्रि पर ‘स्वदेशी’ पर फोकस

सीएम डॉ. यादव ने अपील की कि:”गणेश चतुर्थी और नवरात्रि में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों से बचें और मिट्टी व लुगदी से बनी स्वदेशी मूर्तियों को प्राथमिकता दें।

उन्होंने कहा कि इन आयोजनों में स्वदेशी वस्त्र, साज-सज्जा सामग्री और स्थानीय व्यापारियों को बढ़ावा दिया जाए। यह कदम प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को गति देगा।

कटनी माइनिंग कॉन्क्लेव में ₹56,414 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने हाल ही में कटनी में आयोजित माइनिंग कॉन्क्लेव की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में:

  • ₹56,414 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए

  • क्रिटिकल और रेयर अर्थ मिनरल्स पर विशेष फोकस रहा

  • IIT धनबाद, ISER, कोल इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, सहित कई संस्थानों के साथ MoU साइन किए गए

उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश खनिज संसाधनों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।

राज्य को जोड़ेंगी 27 नई इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं

सीएम ने कहा कि प्रदेश में 27 महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिनमें शामिल हैं:

  • जबलपुर-भोपाल ग्रीन फील्ड हाईवे (255 किमी)

  • इंदौर-भोपाल ग्रीन फील्ड कॉरिडोर (160 किमी)

  • लखनादौन-रायपुर फोर लेन (220 किमी)

  • उज्जैन-झालावाड़ मार्ग, खंडवा-बैतूल फोर लेन आदि

इसके साथ ही कान्हा, बांधवगढ़, पेंच और पन्ना को जोड़ने वाला ‘टाइगर कॉरिडोर’ भी बनाया जाएगा।

उज्जैन में 27 अगस्त को होगा ग्लोबल स्पिरिचुअल कॉन्क्लेव

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 27 अगस्त को उज्जैन में ग्लोबल स्पिरिचुअल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इसमें:

  • देश-विदेश के 300+ आध्यात्मिक गुरु, कॉर्पोरेट लीडर, मंदिर ट्रस्ट अधिकारी और इनोवेशन एक्सपर्ट्स शामिल होंगे

  • यह कार्यक्रम प्रदेश की आध्यात्मिक विरासत को वैश्विक मंच पर लाने का प्रयास है

ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव 29-30 अगस्त को

ग्वालियर में 29 और 30 अगस्त को रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य:

  • ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग को नए पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना

  • 500 से अधिक पर्यटन विशेषज्ञ और निवेशक होंगे शामिल

  • रोजगार के नए अवसर और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com