लखनऊ। मैन ऑफ द मैच जमाल काजिम (नाबाद 74) की नाबाद आतिशी पारी से हिमालयन क्लब ने द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब ट्रिपल सेवन क्लब को आठ विकेट के अंतर से हराकर जीता।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार रात खेले गए फाइनल मुकाबले में ट्रिपल सेवन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन का स्कोर बनाया। सौरभ भल्ला ने मात्र 36 गेंदों पर 6 चौके से नाबाद 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए।
उनके अलावा अरुण शर्मा (42 रन, 32 गेंद, 4 चौके) ही टिक कर खेल सके। हिमालयन क्लब से अजीम रहमान ने दो विकेट हासिल किए। सईद, मो.सैफू व अनिल लाल को एक-एक विकेट मिले।

जवाब में हिमालयन क्लब ने 16.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जमाल काजिम ने 51 गेंदों पर 7 चौके व 3 छक्के से नाबाद 74 रन बनाते हुए अर्धशतक ठोंका।
उनके अलावा अजीम रहमान ने नाबाद 23, करुणेश उपाध्याय न 20 और नूर ने 18 रन का योगदान किया। ट्रिपल सेवन क्लब से अरुण शर्मा व वरुण श्रीवास्तव को एक-एक विकेट मिले।
विशेष पुरस्कारो में मैन ऑफ द सीरीज संदीप मेहरोत्रा, बेस्ट बैटर जमाल काजिम, बेस्ट बॉलर अजीम रहमान, बेस्ट विकेटकीपर आईसी अग्रवाल और बेस्ट फील्डर राशिद चुने गए। समापन समारोह में मुख्य अतिथिगण अनिल सिंह, एसपी सिंह व अजय कुमार लाल ने पुरस्कार बांटे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
