जुबिली स्पेशल डेस्क
रायगढ़।रायगढ़ जिले के महाड में शिवसेना (UBT) नेता सुषमा अंधारे को लेकर बड़ी खबर आ रही है।VIDEO: हवा में हिचकोले खाने लगा हेलीकॉप्टर, नेता जी के चढ़ने से ठीक पहले हुआ क्रैश
दर्शन उनको सभा में लिए जाने वाले हेलीकॉप्टर को लेकर एक बड़ी सूचना आ रही है और बताया जा रहा है कि जानलेवा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है।

हालांकि अच्छी बात रही कि पायलट सरक्षित है और क्रैश होने से पहले पायलट कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुषमा अंधारे ने क्रैश वीडियो खुद पोस्ट किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ल उनकी महाड में सभा थी। इस वजह से उनको वहीं पर रुकना पड़ा लेकिन दूसरी सभा में जाने के लिएहेलीकॉप्टर मंगाया गया था लेकिन वह क्रैश हो गया।
बताया जा रहा है कि लैंडिंग के समय अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर का पायलट हेलिकॉप्टर से कूदने में कामयाब रहे और बच गए। मौके पर पुलिस पहुंच के मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ नेताजी को कार से रवाना कर दिया गया है।
#Maharashtra के रायगढ़ में शिवसेना (UBT) नेता सुषमा अंधारे को सभा में ले जाने से पहले ही हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश pic.twitter.com/uX3c2KTop6
— NDTV India (@ndtvindia) May 3, 2024
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
