Wednesday - 9 July 2025 - 10:27 AM

कई जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून अब सामान्य रफ्तार से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 9 जुलाई को भी राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मंगलवार को भी कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

सहारनपुर, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, सोनभद्र, बांदा और चित्रकूट जैसे जिलों में आज गरज-चमक और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका है।

 किन जिलों में बारिश होगी?

मौसम विभाग के अनुसार, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, झांसी, वाराणसी सहित 40+ जिलों में आज बारिश के आसार हैं।

वज्रपात की चेतावनी वाले जिले

सहारनपुर, बिजनौर, लखीमपुर, झांसी, ललितपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, सोनभद्र आदि।

हल्की बारिश की संभावना वाले जिले: लखनऊ, बाराबंकी, वाराणसी, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, बहराइच, देवरिया, सिद्धार्थनगर आदि।

 तापमान में गिरावट, लेकिन उमस बरकरार

बारिश के चलते राज्य में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मुरादाबाद और आगरा मंडल में पारा सामान्य से 4 डिग्री तक कम रहा। हालांकि बारिश के बावजूद उमस से राहत नहीं मिल पाई है।

IMD के मुताबिक, प्रदेश में 14 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान और गिरेगा, इसके बाद फिर हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com