
गुलाबी होंठ किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। ऐसे में कई लोगों के होंठों की त्वचा काली हो जाती है। यह समस्या सांवली त्वचा पर शायद उतनी न दिखे, जितनी साफ रंगत के लोगों पर दिखती है।
जिस तरह आंखों के काले घेरे चेहरे का लुक खराब करते हैं ठीक वैसे ही काले होंठ भी सुंदरता बिगाड़ देते हैं। यहां टिप्स अपनाकर आप आसानी से इनसे छुटकारा पा सकते हैं।
टिप्स:-
- होंठों की डेड स्किन हट जाने से भी कालापन दूर होता है। चीनी को मिक्सर में पीस ले और इसमें कुछ मात्रा में मक्खन मिलाकर होंठों पर लगाएं। हफ्ते में एक बार ऐसा करने से होंठ कोमल मुलायम हो जाएंगे और उनका गहरापन भी कम होगा।
- हफ्ते में दो से तीन बार चुकंदर से अपने होंठों की मालिश करें। इसके लिए एक स्लाइस चुकंदर का लें और इसे हल्के हाथों से 5 मिनट तक होंठों की मसाज करें।
- आंखों के काले घेरे को ठीक करने के लिए बादाम का तेल बहुत फायदेमंद होता है। ठीक ऐसे ही इससे काले होंठों से भी राहत मिल सकती है। इस तेल की 2 से 3 बूंद लेकर रोज़ाना रात को सोने से पहले 2 मिनट होंठों की मालिश करें। सुबह धो लें।
- अनार के कुछ दानों को पीस कर उसमें थोड़ा सा दूध और गुलाब जल मिला लें। इस पेस्ट को होंठों पर हल्के हाथ से मलने पर जल्दी फायदा होता है।
- चेहरे के दाग-धब्बों से लेकर नाखूनों का पीलापन दूर करने तक, नींबू का रस बहुत काम आता है। ऐसे ही ये होंठों का कालापन भी दूर करता है। इसके लिए हफ्ते में 3 से 4 बार होंठों पर नींबू का रस लगाएं और 5 मिनट बाद धो लें। या फिर नींबू के छिलके को भी आप होठों पर रगड़ सकते हैं। इसके बाद मॉइश्चराइज़र जरूर लगाएं।
- हल्दी और मलाई के मिश्रण को रात को सोने से पहले होंठों पर लगाएं। सुबह उठकर धो लें. हल्दी और मलाई के पेस्ट से आपको 1 हफ्ते में ही फर्क महसूस होगा।
- शहद भी होंठों का कालापन दूर करने में मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए रोज़ाना रात को जरा-सा शहद अपने होंठों पर लगाएं और सुबह उठकर धो लें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
