न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच चुकी हैं। बीते दिन गाज़ियाबाद से एक नया मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाला ये शख्स हाल ही में ईरान से लौटा था। इसके साथ ही जयपुर में इटली के पर्यटक की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि उसका पति भी कोरोना वायरस से पीड़ित है।
वहीं देश में कोरोना वायरस से जंग में सरकार पूरी तरह मुस्तैद है। बीती रात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने खुद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. वहां उन्होंने स्क्रीनिंग सहित कई इंतजामों का जायजा लिया।
जाहिर है कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हजार के ऊपर पहुंच चुकी है। इसके बाद ईरान और इटली में ही सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से जुड़े मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 31 लोगों में से 16 इटली के पर्यटक शामिल हैं। इनमें इटली के पर्यटक पति-पत्नी भी शामिल हैं।
ईरान कर रहा ईरानियों को वापस बुलाने की तैयारी
कोरोना वायरस फैलने की वजह से ईरान ने अपने नागरिकों को वापस बुलाने की तैयारी कर रहा है। ईरानी दूतावास के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार ईरान सोमवार को भारत में रह रहे ईरानी नागरिकों को वापस अपने देश लाने के लिए एक खाली फ्लाइट दिल्ली भेजेगा। इसके साथ ही एक अन्य खाली फ्लाइट भी भारत आएगी जिसमें कि ईरान में फंसे भारतीयों के लिए मेडिकल उपकरण भेजे जाएंगे।
दूतावास से बताया गया कि शुक्रवार से ईरान और भारत के बीच स्पेशल फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी जिससे वहां फंसे हुए भारतीयों को वापस लाया जा सके। फिलहाल ईरान में दो हजार के करीब भारतीय फंसे हुए हैं। भारत की ओर से पूरी रज़ामंदी मिलने के बाद ही उन्हें वापस भेजा जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि सरकार इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रही है।
दिल्ली में स्कूल बंद
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिकी विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है। केंद्रीय विद्यालयों की प्राथमिक कक्षाएं भी 31 मार्च तक बंद रहेंगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

