
न्यूज़ डेस्क।
बरेली के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने अब सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ बदलाव किया है। साक्षी ने फेसबुक पर नया अकाउंट बनाया है और इंस्टाग्राम पर अपना प्रोफाइल बदल लिया है। साक्षी ने जिस तरह सोशल मीडिया में अपनी पहचान बदली है, उसे देखने के बाद चर्चा तेज हो गई है कि, साक्षी मिश्रा ने यूटर्न तो नहीं ले लिया है।
साक्षी ने फेसबुक पर नया एकाउंट बनाया है और इंस्टाग्राम पर अपना प्रोफाइल बदल लिया है। फेसबुक पेज पर वह अब भी परिवार की पुरानी फोटो पोस्ट कर रही है।

साक्षी मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर सीनूअभि के नाम से प्रोफाइल बनाया है। शीनू ने खुद को अभि की टाइग्रेस लिखा है। वहीं फेसबुक पर उसने खुद को मनमर्जी क्वीन और पप्पू भरतौल की बेटी लिखा है। शीनू मिश्रा के नाम से बनाए गए फेसबुक पेज पर वह अब भी परिवार के साथ पुरानी फोटो पोस्ट कर रही है।
साक्षी ने मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट अपने भाई को लेकर लिखा है। पोस्ट में उसने लिखा, “भाई कभी आई लव यू नहीं बोलते, कभी प्यार से बात नहीं करते, लेकिन सच तो यह है कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार सिर्फ भाई ही करते हैं।”
बता दें कि साक्षी ने एक वीडियो जारी कर ये बताया था कि उसकी और उसके पति अजितेश कुमार की जान खतरे में है। उसके पिता गुंडों के जरिए उसका पीछा करा रहे हैं। हालांकि बरेली के बिथरी चैनपुर से विधायक राजेश मिश्रा ऊर्फ पप्पू भरतौल ने आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी बालिग है और उसने जो फैसला किया है उससे उन्हें ऐतराज नहीं है।
यह भी पढ़ें : इस्लाम में शादी कॉन्ट्रैक्ट है !
यह भी पढ़ें : 4 युवकों ने छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
