जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है…वैसे-वैसे विपक्ष एक मंच पर आता नजर आ रहा है। मोदी को रोकने के लिए सारे विपक्षी एक होते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन मायावती की पार्टी बसपा का रूख अभी तक सामने नहीं आया है।
विपक्षी गठबंधन इंडिया की अगली बैठक मुंबई में होने वाली है। नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं इस बैठक में कुछ और नये दल जुड़ सकते हैं। कहने का मतलब पिछली बैठक में 26 दल एक साथ नजर आये थे तो इस बार इससे ज्यादा हो सकते हैं।
इस बीच बसपा ने अभी तय नहीं किया है कि वो एनडीए के साथ रहेगा या फिर विपक्षी एकता में शामिल हो जायेगा लेकिन अब बसपा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। राजनीतिक सूत्र बता रहे हैं कि विपक्षी गठबंधन ने बसपा प्रमुख से इंडिया्र में शामिल होने के लिए संपर्क साधा है, लेकिन मायावती ने यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 40 सीटों की डिमांड रखी है।
सूबे की आधी सीटें बसपा मांग रही है, जिसे लेकर विचार-विमर्श के बाद ही उसे लेकर फैसला किया जाएगा।विपक्षी गठबंधन INDIA की मुंबई में होने वाली 31 अगस्त और एक सितंबर की बैठक में मायावती के साथ गठबंधन और उनकी सीटों की शर्तों को रखा जाएगा।

इसके बाद विपक्षी गठबंधन के बीच सहमति बनती है तो बसपा INDIA का हिस्सा बन सकती है. इससे पहले कल नीतीश कुमार
ने रविवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की आगामी बैठक के दौरान कुछ और राजनीतिक दलों के साथ आने की संभावना है।
उन्होंने हालांकि ये नहीं बताया है कि कौन-कौन और दल आ सकते हैं लेकिन इतना ही कहा कि आगामी बैठक के दौरान कुछ और राजनीतिक दलों के इसमें शामिल होने की संभावना है। बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को एक मंच लाने के लिए नीतीश कुमार लगाातर प्रयास कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि बैठक में अब सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की जा सकती है। पटना में पत्रकारों से मुखातिब नीतीश कुमार ने कहा, ‘हम मुंबई में आगामी बैठक के दौरान अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर ‘इंडिया’ की रणनीति पर चर्चा करेंगे. सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
