Tuesday - 9 December 2025 - 4:04 PM

हार्दिक पांड्या पैपराज़ी पर भड़के, कहा-थोड़ी इंसानियत रखें

जुबिली न्यूज डेस्क

एक्ट्रेस माहिका शर्मा का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह ऊप्स मोमेंट का शिकार होती दिखीं। इस वीडियो को जिस एंगल से शूट किया गया, उस पर अब उनके बॉयफ्रेंड और टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कड़ी आपत्ति जताई है। हार्दिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पैपराज़ी को लताड़ लगाई और कहा कि हर महिला सम्मान की हकदार है

हार्दिक पांड्या का गुस्सा—“प्राइवेट मूमेंट को घटिया सनसनी बना दिया”

हार्दिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा:“मैं समझता हूं कि लाइमलाइट में रहने से ध्यान और जांच-पड़ताल होती है, यह मेरी चुनी हुई जिंदगी का हिस्सा है। लेकिन आज जो हुआ, उसने हद पार कर दी। माहिका बांद्रा के एक रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से उतर रही थीं, तभी मीडिया ने उन्हें ऐसे एंगल से कैद किया, जिस एंगल से कोई भी महिला तस्वीर लेना डिज़र्व नहीं करती। एक प्राइवेट मोमेंट को घटिया सनसनी में बदल दिया गया।”

“थोड़ी इंसानियत रखें… हर चीज कैद करने की जरूरत नहीं”

हार्दिक ने आगे लिखा:“ये सुर्खियों या क्लिक की नहीं, बुनियादी सम्मान की बात है। महिलाएं सम्मान की हकदार हैं। मीडिया के भाइयों से—आपकी मेहनत का सम्मान करता हूं, मैं हमेशा सहयोग करता हूं। लेकिन प्लीज थोड़ा और सावधान रहें। हर चीज कैद करने की जरूरत नहीं है, हर एंगल देखने की जरूरत नहीं है। इस काम में थोड़ी इंसानियत बनाए रखें।”

ये भी पढ़ें-मतदाता सूची की शुद्धता पर उठते सवालों के घेरे में खुद ही है ECI

अक्टूबर में किया था रिलेशनशिप कंफर्म

हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा ने अक्टूबर 2024 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। दोनों ने एक साथ वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थीं और फिर पूजा करते हुए दोनों का वीडियो भी सामने आया था। तब से दोनों अक्सर साथ दिखते हैं और सुर्खियों में बने रहते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com