लखनऊ। लखनऊ साइक्लिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला साइक्लिंग चैंपियनशिप 2025 में हार्दिक मिश्रा, आराध्या बाजपेयी, सिद्धार्थ गुप्ता, काव्या चित्रांश, शौर्य सिंह, मयूर गुप्ता, यश मनराल, कुसुम राठौर ने विभिन्न स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते।
कुड़िया घाट पर आयोजित चैंपियनशिप के समापन समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्कर्ष त्रिपाठी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक समर्पण के साथ तैयारी करने की सीख दी।
अंत में विशिष्ट अतिथि स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक डॉ. आनंद किशोर पांडेय ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। चैंपियनशिप का संचालन सचिव अनुराग बाजपेई ने किया और कोषाध्यक्ष कपिल बाजपेई एवं प्रमुख साइक्लिंग कोच रोहित विक्रम सिंह की देखरेख में आयोजन हुआ।

सचिव अनुराग बाजपेई ने बताया कि इस चैंपियनशिप में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु वर्गों और साइकिल श्रेणियों में हिस्सा लिया और विजेता विजेता खिलाड़ी नवंबर माह में होने वाली राज्य स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चैंपियनशिप के परिणाम
- 10 वर्ष आयु वर्ग:-
- बालक वर्ग में हार्दिक मिश्रा और बालिका वर्ग में आराध्या वाजपेई को पहला स्थान
- 12 वर्ष आयु वर्ग:-
- बालक वर्ग में सिद्धार्थ गुप्ता को पहला स्थान
- बालिका वर्ग में प्रकृति राठौर को पहला व तृषा सिंह को दूसरा स्थान
- 14 वर्ष आयु वर्ग:-
- बालिका वर्ग में काव्या चित्रांश को पहला स्थान
- 16 वर्ष आयु वर्ग:-
- बालक वर्ग: शौर्य सिंह को पहला, अमन बाजपेई को दूसरा, अक्षत तिवारी को तीसरा स्थान
- 19 वर्ष आयु वर्ग (एमटीबी साइकिल):-
- बालक वर्ग में मयूर गुप्ता को पहला स्थान
- एलीट पुरुष वर्ग:- यश मनराल को पहला, रवि सिंह को दूसरा, शिव शंकर सिंह को तीसरा स्थान
- महिला वर्ग:- कुसुम राठौर को पहला, रत्ना सेन को दूसरा स्थान
- प्रोत्साहन रेस:- संतोष जायसवाल को पहला स्थान
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
