हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार यहां के राठ कोतवाली के जखेड़ी गांव स्थित अनुसूचित जाति की बस्ती में एक हैंडपंप लगा है।
इस हैंडपंप में पानी के बदले खून व मास के टुकड़े निकलने की बात कही जा रही है। इसे देखकर पूरे गांव में खौफ का मंजर है। जानकारी के मुताबिक इस हैंडपंप में पानी के बजाये खून व मांस के छोट-छोटे टुकड़े निकल रहे हैं। जिसे देखकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है। इसकी सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल चुकी है और अब शहरों तक पहुंच रही है।

आनन-फानन में इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी गई लेकिन इसपर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। इससे आम लोग काफी परेशान और डरे हुए है। इतना ही नहीं लोग पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं। गांव के लोगों की माने तो पानी से बेहद तेज बदबू आ रही है। इतना ही नहीं जानवर तक इस पानी को नहीं पी सकते हैं।
मामले की जानकारी होने पर एसडीएम सुरेश कुमार ने लेखपाल को इसकी सूचना दी है और पूरी घटना की जांच की जा रही है। हालांकि एसडीएम ने कहा कि हैंडपंप के बोर में किसी सांप के मरने से उसके टुकड़े पानी के साथ निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंप्रेशर मशीन से बोर की सफाई कराई जाएगी। इस पूरी घटना को लेकर गांव वालों में काफी गुस्सा और भय का माहौल बन गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				