
जुबली न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस से फैली महामारी को देखते हुए सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा स्थगित करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद अब हज कमेटी ऑफ़ इंडिया 2020 की हज यात्रा के लिए जमा किए गए यात्रियों के पैसे वापस करने जा रही है।
इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार सऊदी अरब सरकार 2020 की हज यात्रा के सिलसिले में कुछ भी ठोस जवाब देने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी करके कहा है कि वो हज यात्रियों की जमा रकम वापस करेगी। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस सिलसिले में हज यात्रियों से अनुरोध किया है कि जो भी यात्री पैसे वापस लेना चाहता है वो ले सकता है।
बता दें कि सामान्य तौर पर हर वर्ष हज यात्रा के लिए देश के लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था सऊदी अरब तक पहुंचता है। इस बार कोरोना संकट को देखते हुए खुद सऊदी सरकार लोगों की जान रिस्क में नहीं डालना चाहती है। भारत ही नहीं बल्कि सभी देशों के लिए हज यात्रा को रोका गया है।
रुपया लेने के लिए भरना होगा फॉर्म
हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर यात्रा रद्द करने संबंधी एक आवेदन पत्र अपलोड किया गया है। इस आवेदन पत्र को भरने के बाद हज यात्रियों का पैसा सीधा उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। कोरोना काल में लगभग सभी धार्मिक यात्राएं रद्द की जा रही हैं। इसी संबंध में हज यात्रा को भी एहतियातन स्थगित करने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर क्यों दर्ज हुआ केस
यह भी पढ़ें : महाराज की प्रेशर पॉलिटिक्स के बाद क्या करेंगे शिवराज
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					