जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. आतंकवाद पर लगाम लगाने की भारत की कोशिश रंग लाई है. भारत की कोशिशों की वजह से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद के बहनोई अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. लेकिन यह इतना आसान नहीं था, क्योंकि चीन ने जून 2022 से पाकिस्तानी आतंकवादी मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में शामिल करने पर अड़ंगा लगा रखा था. लेकिन अब चीन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं.

बता दे कि अब्दुल रहमान मक्की कौन है और कितना खूंखार है. नहीं, तो आइए हम बताते हैं आपको. 75 साल के मक्की को लश्कर-ए-तैयबा में बड़ा पद हासिल था. इसके साथ ही वह कई आतंकवादी गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाता आ रहा है. बता दें कि भारत और अमेरिका दोनों देशों ने इसे आतंकवादी घोषित कर रखा है. वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है.
ये भी पढ़ें-एपी स्पोर्टस क्रिकेट लीग : बिलिनियर वाल और मरीनर्स क्लब को मिली जीत
मुंबई हमलों को दे चुका है अंजाम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मक्की ने इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस और पाकिस्तान की मदद से 26/11 के मुंबई हमलों की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया. इसके साथ ही वह आतंकवादी हमलों के लिए लश्कर के लिए फंड भी जुटाता है. इसके साथ ही मक्की धन जुटाने, भर्ती करने और युवाओं को हिंसा के लिए कट्टरपंथी बनाने और भारत में, विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में हमलों की योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाता आ रहा है.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस ने चला बड़ा दांव
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					