गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. निर्वाचन आयोग (ईसी) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषणा की और बताया कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. पिछली बार भी गुजरात में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ था. फिलहाल, गुजरात में बीते ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है. बहरहाल, मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
