जुबिली स्पेशल डेस्क
गुजरात के महिसागर नदी पर बना 43 साल पुराना गंभीरा पुल शुक्रवार सुबह अचानक ढह गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया। वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला यह पुल सुबह करीब 7:30 बजे भारी ट्रैफिक के दौरान गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
क्या हुआ हादसे में?
प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों के मुताबिक, ब्रिज का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया, जिससे दो ट्रक और एक पिकअप वैन सहित चार वाहन महिसागर नदी में जा गिरे।
एक ट्रक आधे टूटे ब्रिज पर लटका रह गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। फिलहाल नदी की गहराई और बहाव को देखते हुए राहत कार्य में सावधानी बरती जा रही है।
चिंता का विषय: जर्जर पुलों की हालत
गंभीरा पुल का निर्माण 1981 में हुआ था, और इसे लेकर कई बार मेंटेनेंस की मांग उठ चुकी थी। इस घटना ने एक बार फिर पुराने और जर्जर पुलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।