जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली, नवरात्रि का पहला दिन देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। केंद्र सरकार ने GST 2.0 लागू कर दिया है। इस बदलाव से कई रोज़मर्रा की चीजें सस्ती हो गई हैं, जबकि कुछ लग्जरी और सिन गुड्स पर टैक्स बढ़ा दिया गया है।
क्या हुआ सस्ता?
अब से आम जरूरत की कई चीजों पर टैक्स शून्य या सिर्फ 5% GST लगेगा। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
-
साबुन
-
शैम्पू
-
बेबी डायपर
-
मंजन (टूथपाउडर)
-
रेज़र
-
आफ्टर-शेव लोशन
कंपनियों ने नई रेट लिस्ट जारी कर दी है ताकि ग्राहकों को पुराने और नए दाम का फर्क आसानी से समझ आ सके।
क्या हुआ महंगा?
सरकार ने सिन गुड्स और लग्जरी आइटम्स पर टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया है। पहले इन पर 28% GST लगता था।
-
तंबाकू प्रोडक्ट्स – गुटखा, सिगरेट, चबाने वाला तंबाकू, सिगार
-
कार्बोनेटेड और कैफिन युक्त ड्रिंक्स
-
हैवी इंजन गाड़ियां और बाइक्स
-
पेट्रोल कार (1200CC से ज्यादा)
-
डीजल कार (1500CC से ज्यादा)
-
बाइक (350CC से ज्यादा)
-
-
लग्जरी घड़ियां, आर्टिक जूलरी
-
प्राइवेट एयरक्राफ्ट, स्पोर्ट्स बोट
-
कोक और लिग्नाइट
ये भी पढ़ें-उन्नाव: भड़काऊ नारे लगाने के मामले में दर्ज हुई FIR
GST 2.0 के मुख्य स्लैब
-
5% स्लैब – जरूरत का सामान
-
18% स्लैब – सामान्य कैटेगरी
-
40% स्लैब – लग्जरी और सिन गुड्स
सरकार का मानना है कि इस नए ढांचे से आम आदमी पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा, जबकि लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर टैक्स बढ़ने से रेवेन्यू भी बढ़ेगा।