विंटर कप फ्रैंडशिप क्रिकेट टूर्नामेंट मे मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम ने तनिष्क दिवाकर के शानदार नाबाद शतक से सेंट ऐंस क्लब को 109 रनो के भारी अंतर से पराजित किया.

राम कथा ग्राउंड मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिनी स्टेडियम ने 30 ओवर मे 201 रनो का स्कोर खड़ा किया.जिसमे तनिष्क ने मात्र 48 गेंदो मे शानदार 111 नाबाद (4×10,6×8) ,सर्वेश पटेल ने 24 ,शौर्य मिश्रा ने नाबाद 14 रन बनाये. अभय रावत ने 3 मयंक शर्मा ने 2 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट ऐंस क्लब की टीम 16.3 ओवर मे 92 रनो पर धरासायी हो गयी. आयुष राव ने 19 अलोक मिश्रा ने 17 रन बनाये शौर्य मिश्रा ने 3 भास्कर भट्ट ने 2 तनिष्क ने 2 विकेट लिए प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरुस्कार तनिष्क दिवाकर को दिया गया.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				