जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर में महागठबंधन की संयुक्त रैली में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर कोई भी अपराधी – चाहे वह अपना हो या पराया – कानून के हाथों सलाखों के पीछे जाएगा। तेजस्वी ने यह भी कहा कि उनकी परछाईं यानी उनके निकटतम लोग भी अगर गलत काम करेंगे तो उन्हें सजा मिलेगी।

रैली में तेजस्वी यादव ने जनता से अपील की कि महागठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने में सहयोग करें। उन्होंने 20 साल पुरानी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। तेजस्वी ने कहा, “हम बिहार बनाने आए हैं। हमारी सरकार बनेगी तो हर घर में एक पक्की सरकारी नौकरी मिलेगी।”
उन्होंने बेरोजगारी, गरीबी और बढ़ते अपराध को लेकर गंभीर चिंता जताई और कहा कि उनके शासन में अपराधमुक्त बिहार का सपना साकार किया जाएगा। तेजस्वी ने जोर देकर कहा, “जो 20 साल में नहीं हुआ, वह हम 5 साल में पूरा करेंगे।”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सामाजिक न्याय के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 20 सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में पर्याप्त काम नहीं हुआ। राहुल गांधी ने महागठबंधन के विजन को पेश करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य बिहार को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिहाज से सबसे आगे ले जाना है, ताकि बिहारियों को अन्य राज्यों में नौकरी के लिए जाने की जरूरत न पड़े।
रैली में महागठबंधन के नेताओं ने जनता को सहयोग और समर्थन देने का आग्रह किया और आगामी चुनावों में बदलाव के लिए लोगों को मतदान में भाग लेने की अपील की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
