Thursday - 31 July 2025 - 4:52 PM

US टैरिफ पर सरकार का जवाब: “बात 10-15% की थी”…

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली लोकसभा में गुरुवार को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% आयात शुल्क लगाए जाने के मसले पर विस्तार से सरकार का पक्ष रखा।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और घरेलू उद्योगों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

पीयूष गोयल ने बताया कि दोनों देशों के बीच अब तक चार दौर की द्विपक्षीय वार्ताएं हो चुकी हैं। इन बैठकों में व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा, “हमारे लिए देश का हित सर्वोपरि है। सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी ताकि उद्योगों और किसानों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।”

भारत की वैश्विक स्थिति को बताया ‘ब्राइट स्पॉट’

गोयल ने संसद में कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “आज भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था का ‘ब्राइट स्पॉट’ है। हमारे निर्यात में निरंतर वृद्धि हो रही है और सरकार किसानों, MSMEs और उद्योगों के लिए लगातार काम कर रही है।”

उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने UAE और ऑस्ट्रेलिया के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स किए हैं, जिससे निर्यात को नई गति मिली है। सरकार का उद्देश्य है कि भारत व्यापारिक और आर्थिक मोर्चे पर मजबूत बना रहे।

पलटवार नहीं करेगा भारत: रणनीति से चलेगा जवाब

सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारत फिलहाल अमेरिका के इस टैरिफ के जवाब में कोई प्रत्यक्ष जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा। एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया, “सरकार घबराने वाली नहीं है। प्रतिक्रिया सोच-समझकर, रणनीतिक और शांतिपूर्ण संवाद के माध्यम से दी जाएगी।”

पीयूष गोयल के इस बयान से यह साफ संकेत मिला है कि भारत भावनात्मक नहीं, बल्कि रणनीतिक रूप से आगे बढ़ेगा। घरेलू उद्योगों की रक्षा, वैश्विक बाजार में भारत की भूमिका और दीर्घकालिक विकास की दिशा में सरकार सतर्क और सक्रिय है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com