न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। कोरोना वायरस की महामारी की वजह से हर काम चौपट हो गया है। कोई भी ऐसा सेक्टर नहीं है जो इसकी चपेट में न हो। दिहाड़ी मजदूरों का तो और भी बुरा हाल है। मजदूरी न मिलने की वजह से उनके ऊपर रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है।
प्रभावित हो रहे रोजगार के चलते यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार प्रदेश के 80 लाख मजदूरों के खाते में 1000- 1000 रुपये भेजने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़े: मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना की चपेट में, लखनऊ में की थी पार्टी

योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में बनी कमेटी की हुई बैठक में इस पर विचार- विमर्श के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रदेश में 20 लाख से ज्यादा श्रम विभाग के पंजीकृत मजदूर हैं।
इसके अलावा नगर विकास के 16 लाख दिहाड़ीदार सफाई कर्मचारी, 58000 ग्राम सभाओं से 20- 20 मजदूर लिए जाएंगे। इस हिसाब से 80 लाख मजदूरों की संख्या हो जाएगी। कमेटी ने अपना प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया है। इस पर मुख्यमंत्री जल्द फैसला ले सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस से प्रभावित मजदूरों को खाते में पैसा देने का फैसला किया था। इस धन राशि को मजदूरों के खाते में सीधे भेजा जाएगा, जिससे उनका भरण पोषण हो सके।
ये भी पढ़े: तालियां तो ठीक हैं थालियों की व्यवस्था कौन करेगा?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
