न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार भारत में निवेश के लिए और ज्यादा आकर्षक जगह बनाने के लिए नीतियों-कार्यक्रमों में आगे और भी सुधार करने को तैयार है। निर्मला सीतारमण मंगलवार को यहां भारत और स्वीडन के टॉप उद्यमियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए ये बात कही है।
ये भी पढ़े: योगी कैबिनेट में नई औद्योगिक नीति सहित इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

वित्त मंत्री ने सरकार द्वारा कारोबार को प्रोत्साहित करने के लिए हाल में लिए गए विभिन्न सुधारों और निर्णयों की जानकारी दी, जिसमें कॉरपोरेट कंपनियों पर इनकम टैक्स की दरें घटाने का फैसला भी शामिल है।
ये भी पढ़े: NASA को मिला चंद्रयान-2 का मलबा, तस्वीर में किया दावा
सीतारमण ने कहा कि मैं तो केवल आप को आमंत्रित कर सकती हूं और आश्वासन दे सकती हूं कि भारत आने वाले समय में अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में और भी सुधार को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा इसमें बैंकिंग क्षेत्र, बीमा और खनन क्षेत्र हो सकता है। इसके अलावा ऐसे अनेक दूसरे क्षेत्र भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
