स्पेशल डेस्क
पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद ने प्रकाश पादुकोण को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल उन्होंने अपनी किताब ‘ड्रीम्स ऑफ ए बिलियन-इंडिया एंड द ओलंपिक गेम्स’ में एक बात का जिक्र करते हुए लिखा है कि सायना नेहवाल ने अचानक से उनकी अकादमी छोड़कर प्रकाश पादुकोण की अकादमी चली गई थी जो उन्हें आज तक परेशान करती है।
यह भी पढ़े : माही के संन्यास पर ये क्या बोल गए शास्त्री
उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि वह इस बात से भी हैरान थे कि महान खिलाड़ी और भारत के पहले बैडमिंटन सुपरस्टार पादुकोण ने कभी भी उनके बारे में कोई भी सकारात्मक बात नहीं की है।

यह भी पढ़े : Women’s T20 World Cup के लिए TEAM INDIA तय
पूर्व ऑल इंग्लैंड चैम्पियन और भारतीय टीम के कोच गोपीचंद ने सबसे बुरे दौर का जिक्र भी किया है। उन्होंने किताब के ‘बिटर राइवलरी’ टाइटल के पन्ने में लिखा है और बताया है कि सायना ने 2014 विश्व चैम्पियनशिप के बाद एकाएक प्रकाश पादुकोण की अकादमी में जाने का फैसला किया और विमल कुमार की कोचिंग में ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी।

यह भी पढ़े : Video : जब गेंद जा लगी प्राइवेट पार्ट पर तो महिला एंकर ने पूछा हाल…
इस बात को लेकर खुद गोपीचंद दुखी और खफा थे। इस खबर की पुष्टि खुद सायना के पति पी कश्यप ने की है। गोपीचंद ने अपनी किताब में आगे कहा है कि सायना का उनकी आकदमी छोडऩा यह कुछ इस तरह का था कि मेरे किसी करीबी को मुझसे दूर कर दिया गया हो। पहले मैंने सायना से नहीं जाने की मिन्नत की। लेकिन तब तक वह किसी अन्य के प्रभाव में आ चुकी थी और अपना मन बना चुकी थी।
यह भी पढ़े : INDvSL T20 : जीते तो सीरीज पर कब्जा
जबकि मैं उसे रोककर उसकी प्रगति नहीं रोकना चाहता था, मैं जानता था कि यह हमारे में से किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं होता। हालांकि उस दौर में यह भी बात सामने आ रही थी कि गोपीचंद का पूरा ध्यान पीवी सिंधु पर था। इस वजह से सायना ने नाराज थी। गोपीचंद ने इसपर पर खुलकर बोला है और कहा है कि हां, मेरे पास देखरेख के लिए अन्य खिलाड़ी भी थे और सिंधु ने 2012 और 2014 के बीच दो वर्षों में काफी प्रगति की थी। लेकिन मेरी इच्छा कभी भी सायना की अनदेखी करने की नहीं थी।
यह भी पढ़े : रोहित के साथ दूसरा सलामी बल्लेबाज कौन
शायद यह बात मैं उसे समझा नहीं सका। बता दें कि सायना और सिंधु भारतीय बैडमिंटन के लिए नई उम्मीद बनकर सामने आई है। हालांकि सायना की फॉर्म और फिटनेस दोनों उनका साथ नहीं दे रही है जबकि पीवी सिंधु इस समय सबसे खराब दौर से गुजर रही है। अब देखना होगा कि गोपीचंद के इस खुलासे पर प्रकाश पादुकोण कोई जवाब देते है या नहीं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

