जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एलटी ग्रेड शिक्षक के पदों पर बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। आयोग ने शुक्रवार को जारी रोजगार समाचार पत्र में जानकारी दी कि इस भर्ती के तहत कुल 7466 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 28 जुलाई 2025 से होगी और अभ्यर्थी 28 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चलेगी।
पुरुष, महिला और दिव्यांगों के लिए आरक्षण
UPPSC द्वारा जारी विवरण के अनुसार, कुल पदों में से
-
4860 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए,
-
2525 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए,
-
और 81 पद दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
यह भर्ती लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने और शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
भर्ती के लिए बीएड डिग्री अनिवार्य होगी, हालांकि कुछ विषयों में बीएड से आंशिक छूट भी दी जा सकती है, जिसका विवरण विस्तृत अधिसूचना में होगा।
उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 से की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
विस्तृत अधिसूचना 28 जुलाई को
भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना 28 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी, जिसमें चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, आरक्षण नीति और अन्य जरूरी जानकारियां होंगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
ये भी पढ़ें-ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को किया गिरफ्तार, जानें मामला
सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर
यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर मानी जा रही है जो उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देखते हैं। योगी सरकार के इस कदम से एक ओर जहां शिक्षकों की कमी दूर होगी, वहीं हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका भी मिलेगा।