जुबिली स्पेशल डेस्क
एक्सीडेंट के बाद से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को लेकर बड़ा अपडेट आया है। जानकारी मिल रही है कि उनकी वापसी में अभी लंबा वक्त लग सकता है। हालांकि अब उनको लेकर अच्छी खबर आ रही है। दरअसल उनका घुटने का सफल ऑपरेशन हुआ है।
जानकारी के मुताबिक भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में घुटने की सफल सर्जरी हुई।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई की माने तो सर्जरी शुक्रवार को हुई। भारतीय क्रिकेटर अब मेडिकल टीम की निगरानी में है और तेजी से ठीक हो रहे हैं।
ऋषभ पंत को 4 जनवरी 2023 को देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में लाया गया था।
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया था, ‘विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की सर्जरी होगी। इसके बाद लिगामेंट टियर का इलाज शुरू किया जाएगा।

ऋषभ पंत की रिकवरी और रिहैबिलिटेशन के दौरान मेडिकल टीम द्वारा निगरानी की जाएगी।’ बयान में कहा गया था कि ऋषभ पंत अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और आर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की सीधी निगरानी में रहेंगे।
बता दें कि 30 दिसंबर को को ही ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी। ये हादसा इतना खतरनाक था कि कार में आग लग गई।
आनन-फानन में पंत को अस्पताल लाया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने फौरन उनका इलाज करना शुरू कर दिया।डॉक्टरों की माने तो उनको पैर में भी गम्भीर चोट लगी है।
भारतीय स्टार क्रिकेटर की कुछ फोटो भी सामने आई, जिसमें गंभीर चोटें दिखाई दे रही हैं। फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में निगरानी में हैं। दिल्ली से उत्तराखंड जा रहे पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई, जिससे यह हादसा हुआ। वाहन में आग लगने के बाद बचने के लिए खिलाड़ी को कार का शीशा तोडऩा पड़ा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
