Saturday - 6 January 2024 - 1:07 PM

Lucknow में लुढ़का सोने का भाव, चांदी भी फिसला, जानें आज का भाव

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊफेस्टिव सीजन में अगर आप सोने की जूलरी खरीदने का सेच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लंबे वक्त बाद ऐसा देखा जा रहा है कि सोने के भाव लगातार गिर रहे है. शनिवार और रविवार को यह भाव 52,200 रूपए था. सोने के गिरते हुए भाव की वजह से लखनऊ का सर्राफा बाजार खरीदारों से गुलजार है.

त्योहारों का मौसम चल रहा है तो ऐसे में लोग सोना-चांदी खूब खरीद रहे हैं. लखनऊ का कोई भी सर्राफा बाजार देखें तो सबमें अच्छी खासी भीड़ नजर  इस साल काफी रौनक है. उम्मीद है कि धनतेरस के दिन सर्राफा बाजार में खूब खरीदारी होने वाली है. सभी व्यापारियों ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.पिछले दो दिन में 200 रूपए घटने की वजह से 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 52,000 रुपए हो गया है.

चांदी का भाव भी गिरा

सोने के भाव में कमी आने के साथ चांदी के भाव में भी भारी गिरावट हुई है. शनिवार और रविवार को एक किलोग्राम चांदी का भाव 60,300 रूपए था. वहीं, सोमवार को इसकी कीमत गिर कर 58,900 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच चुकी है. इसका मतलब है कि लगभग 2,000 रूपए तक चांदी का भाव गिर गया है, अगर ग्राहक सोना और चांदी दोनों को खरीदना चाहते हैं तो उन्हें गिरे हुए भाव पर खरीदने में ज्यादा लाभ होगा.

ये भी पढ़ें-Congress President Election : मतदान करने के बाद सोनिया बोलीं-‘मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी’

इस तरह गिर रहा है सोने का भाव 

10 अक्टूबर- 52,360
11 अक्टूबर- 51,330
12 अक्टूबर- 51,050
13 अक्टूबर- 51,150
14 अक्टूबर- 52,200
15 अक्टूबर- 52,200
16 अक्टूबर- 52,200
17 अक्टूबर- 52,000

ये भी पढ़ें-18 कुत्तों को उतारा मौत के घाट, फिर आरोपी ने किया ये दावा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com